Social Media Marketing [SMM] क्या है ?

Social media marketing को online marketing के नाम से भी जाना जाता है। ये off -Page seo का हिस्सा है। Social media marketing[SMM] एक ऐसी service है, जिसके जरिये से हम अपने Product, Services  , या कोई Informations की जानकारी Social media platform के users/customer तक पहुचते है या उन्हें दिखते है। 


चलिए हम एक Live Example के जरिये समझते है:- जैसा की आप सभी Facebook या Twitter जैसे Social Media Sites को तो चलते होंगे। आपने अक्सर देखा होगा की फेसबुक या ट्विटर जैसे सोशल साइट में  Side bar या फिर post में Flipkart, Snapdeal, Amazon, या Other Online Business Related के Advertise  या Offers, Event, देखने को मिला होगा। उन Advertise पर click करते है तो हम उनकी Website पर Redirect  हो जाते है या चले जाते है। इन्ही process में होने वाले गतिविधियों को Social Media Marketing कहते है। 


SMM का Main लक्ष्य यही होता है की User/Customerको अपने और खीचना। उनके ध्यान को आकर्षित करना, जिससे वे उस को देख कर उसे ख़रीदे । ये तो ये तो हो गया एक Online Shopping website की बात।लेकिन Bloggers भी Social Media के जरिये से अच्छे Traffic, Visitors या अच्छी Revenue प्राप्त कर रहे है।
Social Media Marketing

Importance Of Social Media Marketing 

आज के टाइम में लोग सबसे ज्यादा Social Network पर टाइम बिताते है। जहा तक मेरी Knowledge में है 70% लोग इन्टरनेट से जुड़ चुके है और एक Internet user सबसे ज्यादा Time Social Network पर बिताता है। Social Media पर लोग लाखो-करोड़ो में Active/Online रहते है। लोगो के सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहने से सोशल मीडिया मार्केटिंग को बहुत बड़ा फ़ायदा पहुच रहा है। Traffic यानि visitors बहुत बड़ी तादाद में है। इससे Online Business को बहुत ज्यादा Benefits पहुच रहा है।




Social Marketing में कुछ ज्यादा Invest भी नही करना पड़ता है लेकिन थोड़े टाइम की जरुरत पड़ती है। लेकिन पुराने समय की बात करे तो Marketing सिर्फ Newspaper, Template, Posters  वगेरह से ही Ads मार्केटिंग होती थी इससे ज्यादा लोग Attract नही होते थे लेकिन जब से Social Media Marketing को बढ़ावा मिला तब से ही बहुत बड़ी तादाद में Traffic मिल रही है। साथ ही Online Business की Income का Best Source बन चूका है।